नवगछिया। भागलपुर जिले के विभिन्न थानों द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वैसे ऋणी जिन पर पीडीआर वाद दायर हो चुका है एवं गिरफ्तारी वारंट निर्गत है, उन्हें अब सावधान हो जाने की जरूरत है। ऋण धारक जल्द अपने ऋण का बकाया जमा कर ऋणमुक्त हो जाएं। उल्लेखनीय है की विगत कई वर्षों से लंबित पड़े बैंकों के वाद, अब एकदम सक्रिय हो गए हैं। जिलाधिकारी भागलपुर एवं एसएसपी भागलपुर के साथ बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया हैं की ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंकों के वारंटी ऋणियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं राशि ना जमा करने की स्थिति में उन्हें तत्काल जेल भेज दिया जाए। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना द्वारा अब ऐसे वारंटियो के प्रति नो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। विगत कुछ दिनों में नवगछिया, पीरपैंती, इशिपुर बाराहाट, मधुसुदनपुर, जगदीशपुर एवं अन्य थाना द्वारा ऐसे वारंटियो की गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को नवगछिया थाना द्वारा सघन छापेमारी एवं गिरफ्तारी अभियान चलाते हुए तेतरी, पकड़ा एवं नवगछिया में कुछ वारंटी ऋणियों पर दबिश दी गई। इस अभियान में डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के साथ नवगछिया थाना के एसआई दिव्या एवं उनकी टीम ने नीलाम पत्र न्यायालय से पूर्व में निर्गत वारंटों पर कार्रवाई की। इस अभियान में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी भी मौजूद थे। विदित हो की जिले में नीलाम पत्र के लगभग 17000 वाद लंबित हैं एवं तकरीबन डेढ़ हजार वारंट विभिन्न थानों में लंबित पड़े हैं। इन्ही वारंटों के क्रियान्वयन के लिए अब प्रशासन एवं सरकार सख्त है।
ग्रामीण बैंक के वारंटियों का धर पकड़ अभियान तेज ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 9, 2024 December 8, 2024Tags: Gramin bank