


बिहपुर प्रखंड के दयालपुर गाँव में एनएच31 के समीप एक अनाज गोदाम से अज्ञात चोरों ने 60 बोरी गेहूँ चोरी की कर ली।इसके बावत गोदाम मालिक ने झंडापुर थाना में आवेदन दिया.ज्ञात हो की बीते कुछ माह में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया पर प्रशासन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में विफल रही है .

