नवगछिया ताइक्वांडो अकादमी के द्वारा ताइक्वांडो पुमशे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हाई स्कूल में किया गया . प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद जिला महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच सह रेफरी अमित कुमार, मोनी कुमारी, संजय सिंह, मो नाजिम आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है सब जूनियर बालक वर्ग में राजवीर सिंह गोल्ड, हिमांशु कुमार सिल्वर, सब जूनियर बालिका वर्ग में अन्यया गोल्ड, दीपिका सिल्वर, कैडेट बालक वर्ग में रणवीर सिंह गोल्ड, सुशांत राज सिल्वर, कैडेट बालिका वर्ग में नीतू कुमारी गोल्ड, रोजी कुमारी सिल्वर, जूनियर बालक वर्ग में जयंत गोल्ड, आदित्य कुमार सिल्वर, जूनियर बालिका वर्ग में रितु प्रिया गोल्ड, अनु प्रिया सिल्वर दिया गया.
ताइक्वांडो पुमशे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 9, 2024Tags: Taikawandon