ढोलबज्जा: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत, खैरपुर कदवा पंचायत में जीविका के द्वारा किए जा रहे पौधे वितरण में अवैध रूप से पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि- खैरपुर कदवा पंचायत की भूत पूर्व मुखिया सरिता देवी ने जीविका समूह के प्रत्येक दीदियों से 20-20 रुपए लेकर पौधे का वितरण कर रहे हैं. जबकि जीविका के द्वारा आम, लीची, महोगनी व अन्य प्रकार के पौधा रोपण के लिए फ्री में दिया जा रहा है।
वहीं पौधा वितरण के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर हंगामे भी किया है. हंगामे की सूचना मिलते ही जीविका के पंचायत बुक किपर राहुल कुमार ने मौके पर पहुंच अवैध वसूली करने वाले को डांट फटकार लगाते हुए मामले को शांत किया।
राहुल कुमार ने बताया कि- कुछ दीदियों से 20-20 रुपए लेकर भूत पूर्व मुखिया सरिता देवी के द्वारा पौधा वितरण किया गया था. जबकि सभी जीविका ग्राम संगठनों के सीएम को सिर्फ आधार कार्ड लेकर प्रत्येक समूह की दीदियों को पौधा देने को कहा गया था. जैसे ही मुझे पैसा वसूली करने की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे कर कुछ लोगों का पैसा वापस करवाया।