


पुरस्कार वितरण और काव्य गोष्ठी का आयोजन
कुल आठ प्रकार की प्रतियोगिताओं में 42 विजेताओं को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया। जमालपुर के प्रमोद कुमार निराला व हेमंत कुमार पारते, गोड्डा के शैलेंद्र राम और भागलपुर के कपीश तिवारी ने अपनी काव्य रचनाओं के पाठ द्वारा समा बांध दिया।
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक के सभा कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी शिवकुमार प्रसाद और अन्य शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कुल आठ प्रकार की प्रतियोगिताओं में 42 विजेताओं को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया।
बैठक के दौरान एक विशेष काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कुल चार कवि जमालपुर से पधारे प्रमोद कुमार निराला
व हेमंत कुमार पारते, गोड्डा से पधारे शैलेंद्र कुमार और भागलपुर से पधारे कपीश तिवारी ने अपनी काव्य रचनाओं के पाठ द्वारा समा बांध दिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे राजभाषा की प्रगति में न केवल सक्रिय रूप से भाग लें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजभाषा का प्रभावी उपयोग न केवल कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और भाषा की समृद्धि को भी सुनिश्चित करता है। मनीष कुमार गुप्ता ने सभी से यह भी अपील की कि वे राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपने विचारों और प्रयासों से योगदान दें।

