नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब (बलाहा) पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन के नगरपारा दक्षिण (नगरपारा) के जवाहर नवोदय विद्यालय के दक्षिण पश्चिम भाग में निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह स्थान पंचायत के लिए उपयुक्त नहीं है, और यह जनता के साथ नाइंसाफी होगी।
सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण का निर्णय जब प्रतिनिधियों और आम जन को पता चला, तो सभी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई।
ग्रामीण राजू शर्मा ने कहा कि जहां पंचायत भवन बनाना प्रस्तावित है, वहां इस पंचायत के लोगों की आबादी नगण्य है, जिससे यह निर्णय गलत प्रतीत होता है। पंच आदित्य कुमार मनोज ने भी कहा कि जहां भवन बनने जा रहा है, वहां नेशनल हाइवे पार करना होगा, जिससे पंचायत कार्यों के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने बताया कि इस मुद्दे पर जानकारी मिलने के बाद एक जनसभा आयोजित की गई और पंचायत सरकार भवन को अन्यत्र बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही, ग्रामीणों ने नजदीकी जमीन की खोज भी शुरू की है और इस संबंध में पंचायती राज विभाग समेत अन्य वरीय अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपने की योजना बनाई है।
इस पूरे मामले में, पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए विभाग ने नजदीकी भूमि की उपलब्धता की उम्मीद जताई थी, लेकिन चयनित भूमि के अभाव में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।