4.2
(12)

नवगछिया, 09 दिसंबर 2024: बिहार में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लग्जरी बस से 1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना के आधार पर कदवा थाना को जानकारी मिली कि एक लग्जरी बस में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही कदवा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस ने SH-58 नवगछिया-चौसा मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान, नवगछिया जीरो माइल की ओर आ रही लग्जरी बस को रोका गया, जिसकी रजिस्टेशन नंबर BR 01PC 9974 था। बस की तलाशी लेने पर पुलिस ने 204 पेटियों में बंद Mc Dowells और Royal Stag ब्रांड की 375 एमएल की 4488 बोतलें और 180 एमएल की 810 बोतलें बरामद कीं, कुल मिलाकर 1829.88 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश राम (42 वर्ष), जो मनेाछ, वार्ड नं. 04, थाना एकंगरसराय, जिला-नालंदा के निवासी हैं, और अंकित कुमार (22 वर्ष), जो छोटी पहाड़ी, थाना अगमकुआ, जिला पटना के निवासी हैं, शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे बस मालिक के कहने पर पश्चिम बंगाल के डालखोला से शराब लोड करके पटना ले जा रहे थे।

कदवा थाना में इस मामले में कांड सं. 87/24, दिनांक 09.12.2024 के तहत भारतीय मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 30(ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

बरामदगी:

  1. विदेशी शराब – 1829.88 लीटर (204 पेटी, 5304 बोतलें)
  2. मोबाइल – 02
  3. दीप ज्योति बस रजि. नं. BR 01PC 9974

गिरफ्तारी:

  1. नरेश राम, उम्र करीब 42 वर्ष, मनेाछ, वार्ड नं. 04, थाना एकंगरसराय, जिला नालंदा
  2. अंकित कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, छोटी पहाड़ी, थाना अगमकुआ, जिला पटना

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नवगछिया पुलिस अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.2 / 5. Vote count: 12

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: