भागलपुर के कैंप जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोपों की जांच को लेकर एसडीओ और सिटी डीएसपी जेल पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों अधिकारियों ने घंटों जेल के अंदर उपाधीक्षक और अन्य कर्मियों से पूछताछ की।
अधीक्षक पर वित्तीय अनियमितता, अपराधियों से सांठगांठ, और कर्मचारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसके अलावा, कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से मुलाकात का मामला भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में जेल अधीक्षक और मुकेश पाठक की खास मुलाकात रिकॉर्ड हुई है, जिसकी जांच एसडीओ ने की।
गौरतलब है कि जेल के उपाधीक्षक, कक्षपाल सहित 36 कर्मियों ने अधीक्षक राजीव झा पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब यह देखना अहम होगा कि बिहार सरकार और वरीय अधिकारी इन आरोपों की जांच में क्या कदम उठाते हैं और आगे क्या कार्रवाई होती है।