भागलपुर टीएमबीयू प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर सभी महाविद्यालयों तथा स्नातकोत्तर विभागों में एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा आयोजित कराए जाने का विरोध में छात्र राजद ने विश्ववविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में विश्ववविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने टीएमबीयू कुलपति प्रो. जवाहरलाल का पुतला दहन किया मौके पर छात्र राजद नेता लालू यादव ने कहा कि कुलपति भाजपा के एजेन्ट के रूप में कार्य करते हुए विश्ववविद्यालय में भाजपा के राजनीतिक एजेण्डे पर कार्य कर रहे हैं, इस प्रकार शैक्षणिक संस्थान का राजनीतिकरण किया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय है कुलपति भाजपा एजेन्ट के रूप में कार्य करना बन्द करे अन्यथा छात्र राजद द्वारा विश्ववविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया.
जाएगा छात्र राजद के जिला प्रभारी प्रिन्स कुमार ने कहा कि कुलपति को यदि समसामयिक मुद्दे पर ही परिचर्चा आयोजित करवानी है तो वो बगैर किसी राजनीतिक विचारधारा को देखते हुए जातिगत जनगणना तथा संख्यानुपात में हिस्सेदारी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत श्रेष्ठ भारत जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी परिचर्चा आयोजित करवाए पुतला दहन के दौरान छात्र राजद कार्यकर्ता विश्ववविद्यालय का राजनीतिकरण करना बन्द करो, भाजपा के एजेन्ट के रूप में कार्य करना बन्द करो, टीएमबीयू कुलपति जवाहरलाल होश में आओ, जवाहरलाल हाय-हाय आदि नारे लगा रहे थे मौके पर छात्र राजद के जिला प्रभारी प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, यू प्रभाकर कुमार, आशुतोष यादव, सावन कुमार, अभिमन्यु कुमार, गुंजन कुमार, आलोक कुमार, सुमन कुमार, देव सूरज, सूरज कुमार, रवि कुमार, जितेन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार, रविराज कुमार, सुमन कुमार, देव सोनी, कौशल कुमार, कुन्दन कुमार तथा बमबम कुमार समेत सैकड़ों छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।