अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नवगछिया बाजार में हुई कार्रवाई
नवगछिया। जिला पदाधिकारी भागलपुर नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार नगर परिषद् नवगछिया बाजार में सड़कों, नालों आदि पर अतिक्रमण किये जा रहे स्थल का सीमांकन कराने के बाद भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर बुधवार को कानूनी डंडा चला। अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। सड़कों पर अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी ट्रैक्टर आदि के सहयोग से हटाया गया ताकि बाजार में हर कोनों में प्रशासनिक सहायता जैसे अग्निशमन सेवा,
एम्बुलेंस एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा, पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। कुछ दुकानदारों को पूर्व में जुर्माना भी लगाया था। कुछ अतिक्रमणकारी थे जिन्होंने खाली नही किया था। जिसपर यह कार्यवाई की गई है। एसडीओ ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि बाजार की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त रखना ताकि यातायात व्यवस्था पर असर न पड़े। इमरजेंसी एवं अन्य वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में नवगछिया बाजार में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। वही कार्यवाई के बाद भी बाजार की सड़कों को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दंडित किया जायेगा।