नवगछिया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलोनी निवासी सह मध्य विद्यालय तुलसीपुर के पूर्व प्रधानाचार्य तेज नारायण सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया। वही उनके निधन पर शिक्षक समाज हतप्रभ है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि योगेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तेज नारायण सिंह एक कर्मठ, अनुभवी शिक्षक होने के साथ ही एक सच्चे समाजसेवी थे।
उनका पैतृक घर बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर है। वह कम ही समय में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का दिल जीत लेते थे। उनके पढ़ाए गए छात्र बिहार के कई कोने में अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। सभी शिक्षक परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को कष्ट सहने की शक्ति दे। भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि योगेश कुमार, दिनेश पंडित, बलराम रजक, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शंभू साह, रामशोषित यादव, सतीश पटेल मनोज कुमार यादव, पंचानंद रजक, विनोद कुमार भगत आदि शिक्षक शोक संतप्त हैं।