नवगछिया। बुधवार को स्वामी आनंद देव के निज आवास पर एक दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कीर्तन ध्यान, ओशो प्रवचन, ओशो गुरु वंदना एवं भजन जैसे आध्यात्मिक सत्र आयोजित किए गए, जिसमें सभी ओशो संन्यासियों और ओशो प्रेमियों ने आनंदित अनुभव किया।
शिविर में स्वामी ज्ञाननंद, स्वामी प्रेम प्रफुल, स्वामी ध्यान नीरज, ओशो प्रीति, विशाल, नीतीश, आनंद, जसवंत देव, परिणीता, रवि, अंजलि सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अहसास कराया।