नवगछिया। बैंकों से कर्ज लेकर ना चुकाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोनी जिनपर नीलाम पत्र वाद दायर है और वारंट निर्गत हो चुका है, उन्हें सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे ऋणियों पर अब प्रशासन और सरकार बिल्कुल सख्त है। इसी क्रम में बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की नारायणपुर शाखा से ऋणी रवि कुमार सिंह पिता सियाराम सिंह को भवानीपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नीलाम पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां राशि ना चुकाने पर उसे जेल भेज दिया गया। विदित हो की जिलाधिकारी भागलपुर एवं एसएसपी भागलपुर की बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों को नीलाम पत्र वादों के वारंटो को तीव्र गति से कार्यान्वयन करने का निर्देश दिया गया है।