


परिजनों में बचा कोहराम
पुलिस जांच में जुटी
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड संख्या 9 जयरामपुर में बुधवार की सुबह घरेलू विवाद में 18 वर्षीय किशोरी ने अपने दरवाजे पर कमरे में पंखा के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक किशोरी जयरामपुर निवासी आलोक चौधरी की छोटी पुत्री (काल्पनिक) सखा कुमारी उम्र 18 वर्ष बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस दलबल के साथ जयरामपुर गांव मृतका के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है। मृतक किशोरी जयरामपुर उच्च विद्यालय से इंटर पास करके ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही थी।

मृतका का बड़ा भाई पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता आलोक चौधरी दिमागी रूप से विक्षिप्त हैं और मां अनिता देवी का भी दिमागी हालत सही नही है। मृतका एक भाई से छोटी थी। घटना के बाद मृतका की मां-पिता समेत घरवालो का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों एवं समाजसेवियों ने झंडापुर पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नही कराने की अपील किया जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया गया। देर शाम नन्हकार गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मृतका की मां अनिता देवी ने झंडापुर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

