


पिकअप वाहन सहित 3210 बोतल कुल 577.80 लीटर विदेशी शराब व एक मोबाइल जप्त
नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस एवं एएलटीएफ बिहपुर के द्वारा बुधवार को वाहन जांच के क्रम में नवगछिया की ओर से आ रहे सफेद रंग के टाटा पिकअप वाहन को रोकने का इशारा करने पर पिकअप चालक वाहन को रोककर भागने लगा। वही मौजूद पुलिस बलों के द्वारा संदेह के आधार पर खदेड़कर उसे पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति गोड्डा जिलांतर्गत देवडार थाना क्षेत्र के जामकुंदर निवासी सोफियान अंसारी पिता मो आजाद अंसारी बताया गया।

वही उक्त पिकअप वाहन की तलासी लेने पर डाला के नीचे बने तहखाने से विनब्रोज 7 पीएम व्हिस्की ब्रांड का 180 एमएल का 3210 बोतल, कुल 577.80 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले को लेकर ख़रीक थाना कांड संख्या 290/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने शराब सहित उक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। गिरफ्तार अभियूक्त के पास से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। इस छापेमारी में ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, पुअनि सकील अहमद खां, एएलटीएफ बिहपुर एवं डीआईयू टीम नवगछिया शामिल थे।

