


अनुमंडल अस्पताल से मायागंज भागलपुर रेफर
नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 12:06 बजे 28181 टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर भागलपुर, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती चौक वार्ड संख्या 13 निवासी राजू कुमार मंडल पिता स्व शेखर मंडल बुरी तरह जख्मी हो गया। राजू का दाहिना पांव घुटने के नीचे ट्रेन से कट कर अलग हो गया। बाएं पांव व हाथों में गंभीर जख्म है। नवगछिया रेल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उठाकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।

जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार युवक बेगूसराय से अपने रिश्तेदार के यहां बारात से नाथनगर भागलपुर घर लौट रहा था। बताया कि राजू गेट पर बैठा था और नींद आने की वजह से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। वही रेल ट्रैक पर काम करने वाले कुछ रेलकर्मियों ने नवगछिया जीआरपी को सूचना देते हुए बिना देर किए नवगछिया सरकारी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाया और जख्मी युवक को ईलाज के लिए नवगछिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही युवक के घरवाले रोते बिलखते मायागंज अस्पताल पहुंच गए थे।

