नारायणपुर : हाई स्कूल नारायणपुर की करीब 22 एकड़ कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती संबंधी फाइल पिछले तीन महीनों से डीईओ कार्यालय में लंबित पड़ी हुई है, जिससे किसानों में मायूसी का माहौल है। किसानों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने सितंबर महीने में ही डीईओ कार्यालय में बंदोबस्ती आदेश की मांग संबंधी फाइल भेज दी थी, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, कृषक मो शोएब आलम और नरेंद्र यादव का कहना है कि जेपी कॉलेज नारायणपुर की करीब 25 बीघा जमीन का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर को हो चुका है, जबकि हाई स्कूल की जमीन का बंदोबस्ती अब तक नहीं हो सका है। किसानों का कहना है कि खेत के चारों ओर किसान अपनी जुताई कर फसल बो चुके हैं, और अब हाई स्कूल की कृषि योग्य भूमि पर ट्रैक्टर चलाना भी मुश्किल हो गया है।
समय पर बंदोबस्ती न होने पर किसान स्कूल प्रशासन का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही बंदोबस्ती नहीं होती, तो फसल लगाने में और भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।