


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सीलिंग दियारा में गुरूवार की संध्या मकई की खेत में बकरी चले जाने व फसल चर लेने की शिकायत करने पर मारपीट हो गया. इस घटना में शाहपुर के शुक्कर मंडल की पत्नी माला देवी ( 45 ) का हाथ टूट गया है. पीड़िता का पुत्र बसंत ने बताया कि मारपीट उसके बड़े पापा उधो मंडल ने लाठी से किया है. परिजन देर शाम इलाज कराने पीएचसी नारायणपुर पहुंचे थे.

