भागलपुर में 70वीं बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 19,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर आए अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। परीक्षार्थी दिलखुश ने कहा, “परीक्षा में सवाल काफी आसान और सीधे पूछे गए थे। हालांकि, स्टेटमेंट टाइप सवाल कम थे। जिन अभ्यर्थियों ने अच्छी तैयारी की है, उनके अच्छे परिणाम आने की संभावना है। मैंने लगभग 70 सवालों का जवाब दिया, जिसमें से करीब 65 सही होने का भरोसा है।”
उत्तर प्रदेश से आई परीक्षार्थी पूजा सिंह ने कहा, “सवालों को ध्यान से पढ़ने और बेसिक नॉलेज के साथ परीक्षा को क्लियर करना संभव है। परीक्षा में बिहार के इतिहास और गठन से संबंधित अधिक सवाल पूछे गए। पॉलिटिकल क्वालिटी और बजट से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे। मुझे विश्वास है कि इस बार मैं परीक्षा पास कर लूंगी।”
प्रशासन ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।