नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के नगहर निवासी चौकीदार अमित कुमार पासवान और उनकी बेटी स्वीटी कुमारी पर बगीचे के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया, जहां से चौकीदार अमित को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया।
चौकीदार के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि उनके परिवार के पास एक बीघा जमीन है, जिसमें बगीचा भी है। रविवार सुबह करीब 8 बजे उनके पिता बगीचे से लौट रहे थे, तभी पड़ोसी जयहिंद पासवान ने अपने चार बेटों नीगम पासवान, सत्यम पासवान, विशाल कुमार और अन्य के साथ मिलकर उनके पिता और बहन स्वीटी कुमारी पर हमला कर दिया।
इस मारपीट में अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्वीटी को भी चोटें आईं। शिवम ने यह भी आरोप लगाया कि जयहिंद पासवान की पत्नी अक्सर उनके परिवार पर छत से ताक-झांक करने का आरोप लगाती हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में नवगछिया के अपर थानाध्यक्ष केशच चंद्र ने बताया कि विवाद का कारण दोनों परिवारों के मकान की ऊंचाई और सड़क पर पानी गिराने को लेकर विवाद था। अमित पासवान का मकान दो मंजिला है, जबकि जयहिंद पासवान का एक मंजिला मकान है। जयहिंद का परिवार अमित के घर की ओर देखने का आरोप लगाता है। फिलहाल घायलों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।