हर शनिवार को होगा कार्यक्रम
नवगछिया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार शाम 6 बजे से जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. पंकज कुमार साह (सुधा नेत्रालय, राजेंद्र कॉलोनी) और नवीन कुमार (अतिथि होटल, स्टेशन रोड) के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गणिनाथ की प्रतिमा पर भोग लगाकर किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी सुधाकर यादव, समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हर शनिवार को होगा आयोजन
समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह कार्यक्रम हर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस पहल में सहयोग करने और सहभागिता लेने की अपील की, ताकि कोई भी भूखा न रहे।
हजारों ने ग्रहण किया भोजन
कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन में पूरी, सब्जी, बुनिया, खीर और सलाद की व्यवस्था की गई थी। भोजन करने वाले लोगों ने इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, शशि शेखर, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, नरेश साह, शालू, चुनू, पलक, लड्डू और अन्य कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।