नवगछिया में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में नवगछिया टाउन जेई ने बताया कि 10 दिसंबर को बिजली चोरी कर उपयोग के आरोप में स्टेशन रोड के नीतीश सरकार पर 8592 रुपये व शिवम कुमार गोशाला पर 16561 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं 12 दिसंबर को स्टेशन रोड निवासी उमेश प्रसाद यादव पर 15493 रुपये व सीमरा के नित्यानंद हरिजन पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. बताया कि बिजली विभाग के मुख्यालय के अनुसार लगातार छापेमारी की जायेगी. स्मार्ट मीटर लगाकर रिचार्ज नहीं करने वालों की भी जांच की जा रही है.
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 14, 2024Tags: Bijli chori