


भागलपुर : तुलसी परिवार धार्मिक संस्था के द्वारा 14 से 20 दिसंबर तक द्वारिकापुरी कॉलोनी में तुलसी परिवार के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत कथा में संत ऋषिवर प्रवचन करता किरिट बाबा शामिल रहेंगे इस भागवत कथा को लेकर भव्य क्लब शोभा यात्रा निकाला गया जो शोभा यात्रा खाटू श्याम मंदिर से निकलकर गौशाला मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसको लेकर इस भागवत कथा के आयोजन समिति के विष्णु खेतान ने शहरवासी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु आगे और भागवत कथा का कथा सुनें।

