नवगछिया के नगरह में घटी घटना
नवगछिया : दहेज के लिए सुसराल में शराब के नशा में पति ने महिला की फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी. मृत महिला नवगछिया थाना नगरह के सावन मंडल की पत्नी प्रियंका देवी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृत महिला की मां ने बतायी कि प्रियंका देवी का मायका नगरपाड़ा है. दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से प्रियंका देवी की शादी सावन मंडल के साथ हुई थी. शादी में एक लाख नकद, फर्नीचर, जेबर दिया था. शादी के बाद से सावन मंडल दहेज में बाइक की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. दमाद शराब के नशा में मेरी पुत्री से मारपीट करते थे.
नगरह पंचायत के मुखिया भरत पासवान ने फोन कर बताया कि आपकी पुत्री की मौत हो गयी है. सूचना पाकर नगरह पहुंची, तो मेरी पुत्री को फांसी के फंदा से उतार घर में रखा था. घर से सभी लोग फरार थे. पड़ोसी ने बताया कि शराब के नशा में दामाद ने मेरी पुत्री का हाथ-पैर बांध कर मारपीट कर फांसी का फंदा लगा कर हत्या कर दी है. घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को फोन पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.