नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत हैं. बताया गया कि तीन वर्ष पहले जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में चार सौ परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस बार कोसी नदी करंट गांव की ओर हैं. किए गए कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत हैं. लगभग 50 मीटर कटाव निरोधी कार्य में दरार आया है. यदि कटाव आरंभ हुआ तो किनारे में दर्जनाें लोगों का कोसी नदी में कट कर विलीन हो जायेगा. गांव के मु. इश्तेखार ने बाताया कि कटाव निरोधी कार्य में हुए दरार की जानकारी जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को फोन पर दी गई है. किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. मो जालो, मो रियासत, कबीर उद्दीन, बाबुल, तनवीर, फौदी, नियाज़ अख्तर पूर्व में हुए कटाव निरोधी कार्य को बचाने की मांग किया है.
जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 15, 2024Tags: Jahangirpur