


नवगछिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामवचन कुमार की मौत गुरुवार की देर रात हो गयी. मृतक सिपाही का पुत्र रवि कुमार ने बताया कि पिता रामवचन कुमार औरंगाबाद जिला के जमौर थाना पीपरा के रहने वाले थे. नवगछिया में सेवा दे रहे थे. भागलपुर से बदली होकर नवगछिया आये थे. पिता को पैरालाइसिस था. कभी-कभी मिर्गी का दौरा भी पड़ता था. भवानीपुर में डेरा लेकर परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार की रात्रि में खाना खाकर डेरा में सोये थे. देर रात सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया. नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

