उदघाटन मैच में नवगछिया ने बेगूसराय को हराया
नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा आज से कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर,मधेपुरा में शहीद कैप्टन आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) शुरू हुआ। चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के उदघाटन मैच में मेजबान नवगछिया ने बेगूसराय को 35-31,35-33 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में नवगछिया की ओर से अंकित,मुकुल,मो.सैफ ने एवं बेगूसराय की ओर से राजन,छोटू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन संघ अपने वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम कराती है जो बड़ी उपलब्धि है।
राज्य संघ द्वारा बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को सारी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और खेल में अन्योन्याश्रय संबंध है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का बास होता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य चैंपियनशिप का आयोजन कराने के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता डॉ.विजय कुमार विमल,बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.अबुल फजल,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के सहायक प्राध्यापक प्रो.अरुण दयाल,पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन थे। समारोह की अध्यक्षता मर्चेंट नेवी अधिकारी-सह-नरेन्द्र चन्द्र नवीन ने किया। अतिथियों का स्वागत सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमार,बालेश्वर झा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शुभाष चन्द्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा ने किया। मंच संचालन बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राकेश रंजन, रामबाबू सिंह,रवि रंजन कुमार,अमर आहूजा, संतोष कुमार शर्मा, विकास कुमार,सतीश कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।