बिहपुर : झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव में शनिवार रात आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व दर्जनों चक्र गोलीबारी हुई.आधी रात को अचानक गोलीबारी से मरवा व आसपास का इलाका थर्रा गया. गांव में भय का माहौल बन गया. वही घटना में दो लोगों का सिर फट गया एवं आधा दर्जन लोगों को आंशिक चोटें आई. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15- 20 राउंड ग़ोली चलने की बात कही जा रही है. सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस दलबल के साथ मरवा गांव पहुंचे जहां हथियारबंद लोग मौके से फरार हो गए.वही पुलिस ने घटनास्थल से 15 गोलियों के खोखा बरामद किया है. मामले को लेकर दोनो पक्षों की ओर से झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है.एक पक्ष के इंदु देवी पति सुबोध चौधरी ने आवेदन में कहा है कि 15 दिसंबर की शाम जब कोई पुरुष सदस्य घर पर नहीं था.इसी बीच पड़ोस के वीरू चौधरी, मिथलेश चौधरी, विकास चौधरी,
राखी देवी और झंडापुर निवासी पिक्कु चौधरी, छोटू उर्फ निखिल कुमार उर्फ निखिल राय हरवे हथियार से लैस एकमत होकर अचानक घर मे घुस गया और मेरे पुत्र प्रिंस कुमार को ढूंढने लगे. आवेदन में उपरोक्त अभियुक्तों पर छेड़खानी, रंगदारी व घर मे घुसकर सोने का चैन और तेंतीस हजार रूपीए लूटपाट करने का आरोप लगाया है. विरोध करने पर लात घूसों व हथियार के बट से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.अभियुक्तों ने पुत्र की हत्या करने की धमकी दिया है.लिखा है कि अभियूक्तगण अपराधी प्रवृति का है, कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. अभियुक्तो पर प्रतिदिन शाम से देर रात तक शराब पीकर हंगामा व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.वादिनी ने प्रशासन से अभियुक्तों पर ऊचित कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है. वही दूसरे पक्ष के वीरू चौधरी ने आवेदन में पड़ोस के कुल दस लोगों अभियुक्तों पर आग्नेयास्त्र से लैस घर पर चढकर मारपीट कर सर फोड़ने और रायफल से गोलीबारी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.