


नवगछिया : दहेज में 10 लाख रुपये नहीं देने पर पति व ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं. गोपालपुर थाना भीमदास टोला के रामविलास मंडल की पुत्री पिरो कुमारी ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. पीड़िता ने बतायी कि मेरी शादी कटिहार जिला के कुरसेला थाना सेरमारी के निशीप कुमार के साथ दोनों पक्षों की सहमती से तेतरी दुर्गा मंदिर में 16 जुलाई को हुई थी. ससुराल में चार माह रही. इस दौरान गर्भधारण कर लिया. पति व ससुराल के लोगों ने जबरन गर्भपात करवा दिया. मेरे पिता से दहेज में 10 लाख रुपये की मांग रहे हैं. दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी कर लेने की धमकी दे रहे हैं.

