


नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत लूरी दास टोला में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया जा रहा है. कुप्पाघाट से रवि नंदन महाराज के साथ-साथ अन्य महात्माओं का भी पदार्पण होने जा रहा है. 23 से 25 दिसंबर तक सत्संग होने जा रहा है. अध्यक्ष पूर्व सरपंच नंदकिशोर मंडल ने बताया कि जो भी श्रद्धालु दूरदराज से आते हैं उनके लिए रहने व भंडारे की व्यवस्था की गयी है. ढोलबज्जा पंचायत के माता-बहनों से अपील करते हुए सत्संग में आने का आग्रह किया. पूर्णिया जिला का बॉर्डर सत्संग स्थल बनाया गया है.

