भागलपुर। बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज भागलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ी आलोचना की। कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव यह अच्छी तरह से जानते हैं कि वे बिहार की सत्ता में नहीं आएंगे, इसीलिए वे बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीएससी के अभ्यर्थियों के प्रति सहानुभूति जताने वाले तेजस्वी यादव को यह याद रखना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बीपीएससी परीक्षा बंद कर दी गई थी। कुशवाहा ने यह भी कहा कि तेजस्वी बिहार की जनता को भ्रमित कर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे।