भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पुल के नीचे नगर निगम के अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान एक विवादित घटना घटी। अभियान के तहत सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानें हटाई गईं, लेकिन दुकानदारों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के बाद उनकी दुकान के सामान में आग लगा दी गई। आग लगने से दुकान का सारा सामान और कैश जलकर राख हो गया।
दुकानदार नीलम देवी ने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई और प्रशासन की लापरवाही से उनका व्यापार बर्बाद हो गया। वहीं, बीजेपी नेता डॉ. मृणाल शेखर ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित थानों की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में सड़कों का अतिक्रमण न हो और ऐसे हादसों से बचा जा सके।