प्रदीप विद्रोही
कहलगांव ( भागलपुर)। अनुमंडल स्थित पीरपैंती के कमलचक गांव के पंथी पूजा में मुख्य पुजारी विराट बाबा ने धधकते अग्नि में शीर्षासन व खौलते दुग्ध से स्नान किए। बताया गया कि यदुवंशी समाज का यह पूजा अर्चना आदि काल से हो रहा है। इस आस्था के सैलाब में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इसके पूर्व भव्य कलशयात्रा सोमवार को निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पंथी विराट बाबा के पूजा कार्यक्रम को लेकर उत्सुक रहें।गांव के लोगों ने बताया की इस पूजा को लेकर गांव के लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं।
वहीं पंथी विराट बाबा ने बताया कि यह पूजा के माध्यम से लोगों की सुख शांति के लिए काशीदास बाबा का पूजा किया जाता है। इस पूजा में भगवान गोवर्धन की पूजा खीर, माला, फूल आदि से की जाती है। इस दौरान पंथी ने खौलते दूध से स्नान कर लोगों को अचंभित कर दिया। पंडित श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि यहां के ग्रामीणों का रवैया काफी सहयोगात्मक है। करीब पांच हजार लोगों को भंडारा कराकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर भोला यादव, गोरख यादव, ललन यादव, नगेन्द्र यादव, बुनेला यादव, डोमन यादव, गोपीनाथ यादव, रमेश रमन, कृष्णा यादव मौजूद रहे।