नवगछिया : वन विभाग की टीम ने ब्राउन उल्लू को राघोपुर से रेस्क्यु किया. बताया गया कि खरीक प्रखंड के राघोपुर में तीन ब्राउन उल्लू घायल मिला. ग्रामीण राजीव कुमार ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दिया. वन विभाग के वन रक्षी अमन कुमार मौके पर पहुंच कर तीनों उल्लू को रेस्क्यु किया. तीनों उल्लू को इलाज के लिए वन प्रक्षेत्र सुदंरवन पहुंचाया गया.
ब्राउन उल्लू को राघोपुर से किया रेस्क्यु||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 17, 2024Tags: Braun ullu