भागलपुर : सोमवार की रात को जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। डाउन लाइन पर आ रही दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई, जिससे ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने की घटना
धरहरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन के इंजन के नीचे किसी पार्ट में आग लगने की बात यात्रियों ने बताई। जैसे ही ट्रेन धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, आग के कारण प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में घबराहट फैल गई। इसके साथ ही, ट्रेन में बैठे यात्री भी डर के मारे बाहर की ओर भागने लगे।
चालक की सूझबूझ और आग पर काबू
ट्रेन के चालक ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को धरहरा स्टेशन पर रोक लिया। ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर काम कर रहे पोर्टरों ने भी आग बुझाने के लिए इंजन की ओर दौड़ लगा दी। चालक ने ट्रेन के रुकते ही तुरंत आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
इंजन बंद होने के बाद ट्रेन की स्थिति
आग लगने के कारण इंजन बंद हो गया था। ट्रेन के चालक ने दूसरे इंजन की मांग की, लेकिन किसी कारणवश दूसरा इंजन उपलब्ध नहीं हो पाया। एक घंटे बाद चालक की सूझबूझ के कारण आग से प्रभावित इंजन को फिर से चालू किया गया। इसके बाद, धरहरा से भागलपुर के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन धरहरा स्टेशन पर लगभग 1 घंटे और 7 मिनट तक रुकी रही।
रेलवे स्टेशन की जानकारी
धरहरा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि 13402 डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 20:38 बजे धरहरा पहुंची थी। इंजन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन को धरहरा से 21:45 बजे जमालपुर के लिए रवाना किया गया।