नवगछिया पुलिस की लगातार दबिस से हत्याकांड का आरोपित नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित कदवा थाना के पचगछिया टोला कदवा का मोहन कुमार है. मोहन कुमार ने वर्ष 2022 में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी, वह तब से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिस दे रही थी. पुलिस की दबिस से घबरा का आरोपित ने न्यायालय में समर्पण किया. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हत्याकांड का आरोपित नें किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 18, 2024Tags: hatya kand ke