

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. बताया गया कि रात्रि करीब 01:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली की छोटी परबत्ता स्थित एक व्यक्ति को चोरी के संदेह पर ग्रामिणों के द्वारा पकड़कर रखा गया है. सूचना पर डायल 112 के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थाल पर पहुंचकर चोरी की मोटरसाइकिल एवं मोबाईल के साथ छोटी परवत्ता के अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक मंडल को गिरफ्तार कर इस्माईलपुर थाना को सुपुर्द किया गया. इस संबंध में छोटी परवत्ता के मुकेश मंडल उर्फ बुलो मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
