नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा वार्ड संख्या 11 निवासी मीणा देवी पति स्व सुरेन्द्र मिश्र ने जानलेवा हमला व छिनतई करने को लेकर पड़ोसियों के विरुद्ध झंडापुर थाना में आवेदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि मेरी जमीन जिसका खाता 1488 खसरा 1920 मरवा मौजा में है। जमीन के अगले सिरे पर मेरा बाँस का बिट्टा है। 16 दिसंबर को सुबह में मेरा पुत्र संतोष मिश्र, भतीजा अशोक मिश्र, टुभो मिश्र और शिकारी मिश्र जब मेरे बिट्टे में बाँस काटने लगे तभी अचानक मरवा निवासी सुभाष मिश्र, कुमोद मिश्र, विनोद मिश्र पिता स्व फेकन मिश्र,
आदर्श मिश्र पिता अमरनाथ मिश्र, टिंकू मिश्र पिता बिनोद मिश्र, रमण मिश्र व कुणाल मिश्र पिता कुमोद मिश्र सभी हरवे हथियार से लैस हो पुत्र संतोष को मारने के लिए दौड़े। वही मैं जब शोर मचाने लगीं तो अभियुक्तो ने बाल पकड़कर मुझे जमीन पर पटक दिया। वही गले से दो भर सोने का चैन छिनतई करने और पुत्र संतोष के जेब से 15 हजार रूपीए निकाल लेने का आरोप अभियुक्तों पर लगाया है। पीड़िता ने प्रशासन से आवेदन पर जांचोपरांत अभियुक्तों पर कार्यवाई व न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से संपर्क असफल रहा।