नवगछिया। सोमवार को बिहपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहपुर निचली बाजार में एक व्यक्ति गांजा लेकर चोरी-छिपे बेच रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में बिहपुर थाना पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहपुर निचली बाजार में पहुँची तो पुलिस बल को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़कर तलाशी लेने पर 60 ग्राम गांजा एवं नकद 1070 रूपया साथ ही झंडापुर शेखटोला निवासी शेख मकसुद पिता स्व शेख ढोढो को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में बिहपुर थाना कांड संख्या 354/24 धारा-8/20 (बी)(ii)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बिहपुर पुलिस ने स्मैक कारोबारी को किया गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार December 18, 2024Tags: bihpur police ne