ग्रामीणों ने विद्युत जेई नारायणपुर को दिया आवेदन
नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर मछली हटिया समीप सोमवार को बाजार में बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का पंचायत के जनप्रतिनिधियों समेत सैकड़ो दुकानदारों, व्यवसायियों ने एकजुट हो विरोध किया। जिसके बाद बिजली कर्मियों को बिना ट्रांसफॉर्मर लगाए वापस लौटना पड़ा। वही सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विद्युत जेई नारायणपुर को सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सौ वर्षों से मछली हटिया पर मोहर्रम का गोल लगता है। काली पूजा में काली परिक्रमा व हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की भव्य प्रतिमा व पूजा पंडाल बनता है। हटिया पर भव्य मेला का आयोजन होता है।
मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित, व्यवसायी रौशन कुमार गुप्ता, सोनी, आशीष, प्रियांशु, मो जब्बार, अमरजीत, सुबोध आदि ग्रामीण ने बताया कि मछली हटिया मधुरापुर में कम जगह पर है। यहां हर समुदाय के लोग त्यौहारों में एकत्रित होते है। मेले का आयोजन होता है। ऐसे में यहां पर बिजली ट्रांसफार्मर लगाना कतई ऊचित नही है। त्यौहारों पर लगने वाले भीड़ के लिए यह ट्रांसफार्मर जान माल का खतरा उत्पन्न कर सकता है। इससे सामाजिक कार्य व त्यौहार मनाने में समस्या पैदा होगी। ग्रामीणों ने विद्युत जेई से उक्त ट्रांसफार्मर को मछली हटिया से कुछ मीटर की दूरी पर या अन्यत्र लगाने का अपील किया है। ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जयपुर चुहर पूरब पंचायत के मुखिया रंजीता कुमारी के द्वारा जमीन मुहैया कराया जा रहा है। इस बारे में विद्युत जेई नारायणपुर रवि कुमार से संपर्क असफल रहा।