भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित नयागांव में समुदायिक भवन सह वर्क शैड के निर्माण पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है। इस मामले में गांव के ग्रामीण योगेन्द्र रविदास और सुभतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि नयागांव पंचायत के वार्ड संख्या चार में अटोरिया नहर के पास एक समुदायिक भवन और वर्क शैड बनाने के लिए अंचल पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। इसके बावजूद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास मित्र, और बिचौलियों की मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत उक्त स्थान को पोखर के रूप में बदल दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा अधिकारी के साथ मिलकर यह काम किया गया है, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया है। यह मुद्दा गांव में चर्चा का विषय बन चुका है और लोग इस अनियमितता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे और उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की।