


भागलपुर: बिहार में इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी यात्रा कार्यक्रम चला रही हैं, जिसमें वे अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं और एक-दूसरे पर हमलावर भी दिख रहे हैं। इसी क्रम में आज भागलपुर में राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने प्रेस से बातचीत की।

अरुण यादव ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों ‘कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद’ कार्यक्रम के तहत बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बिहार में राजद की सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
साथ ही, राजद प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। यादव ने कहा कि राजद हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करेगा और राज्य की समस्याओं का समाधान करेगा।

