5
(1)

कार्यक्रम जारी, अतिथियों को न्यौता भेजने की प्रक्रिया शुरू

@ देश के कोने – कोने से आ रहे इतिहासकारों के सेमिनार में श्रोता कैसे जुटे इसको लेकर माथापच्ची। पूर्व के वर्षों में आयोजन मंडली को सेमिनार में इक्के – दुक्के सुनकार ही मिले थे।
@ उदघाटन के दिन विभिन्न रस्म अदायगी के बाद चंद क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकारों के साथ सूफी सह बॉलीवुड सिंगर शादाब साबरी के सूफियाना व फिल्मी गीतों पर झूमेंगे दर्शक।
@ मंच, हैंगर पंडाल, स्टॉल की तैयारी अंतिम पड़ाव पर। एसडीएम, बीडीओ, डीसीएलआर व तैयारी समिति के सदस्य महोत्सव स्थल पर कैंप कर रहे।

प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। कला संस्कृति विभाग, पटना और जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले के कहलगांव स्थित विश्व विख्यात विक्रमशिला महावीर के समीप आगामी 20, 21 और 22 दिसंबर को होने वाले विक्रमशिला महोत्सव 2024 का मिनट टू मिनट कार्यक्रम घोषित हो चुका है। क्षेत्रीय सांसद, जिले के विधायक सहित आमंत्रित अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। पर्यटक विभाग, बिहार सरकार के सचिव लोकेश कुमार, (भाप्रस), जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी महोत्सव का आमंत्रण पत्र प्रेषित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। चयनित क्षेत्रीय, स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम दिवस व समय की जानकारी फोन कॉल के जरिए दी जा रही है। उद्घाटन के विभिन्न रस्म अदायगी के पश्चात चंद क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सूफी सह बॉलीवुड सिंगर शबाब साबरी अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ अपनी आवाज के जादू से मंच को झंकृत करेंगे। इनके सूफियाना व फिल्मी गीतों की फुहार में उपस्थित दर्शक झूमेंगे, नाचेंगे, गोते लगाएंगे। इसके साथ ही दूसरे व आखरी दिन इंडियन आयडल फेम पूजा चटर्जी (झारखंड) व सिरसा रक्षित शमां बांधेगी। महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से शिरकत करने वाले इतिहास के विद्वानों के सेमिनार को बहुत कम समय मिलने से विक्रमशिला महाविहार की विस्तार से जानकारी लोगों को नहीं मिल पाएगी। वैसे पूर्व में हुए सेमिनार में लोगों की उपस्थिति नगण्य रही है। सो इस बार सेमिनार में भीड़ यानी सुनकार लोगों का जुटान आयोजन समिति के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

बॉक्स : 01

उद्घाटन समारोह :
दिनांक : 20 दिसम्बर, 2024 (शुक्रवार) (अपराह्न 3:00 बजे)
स्थान : अंतीचक, कहलगांव, भागलपुर।
विशिष्ट अतिथि : अजय कुमार मंडल सांसद, भागलपुर, पवन कुमार यादव विधायक, कहलगांव, ललन पासवान विधायक, पीरपैंती, दिनेश कुमार, भा.प्र.से. आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, विवेक कुमार, भा.पु.से. पुलिस उप महानिरीक्षक, भागलपुर, आनन्द कुमार, भापुसे वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर।

बॉक्स : 02
गरिमामयी उपस्थिति :
ललित नारायण मंडल, विधायक, सुलतानगंज, नरेन्द्र कुमार नीरज, विधायक, गोपालपुर, अली अशरफ सिद्दिकी, विधायक, नाथनगर, अजीत शर्मा, विधायक, भागलपुर, कुमार शैलेन्द्र, विधायक, बिहपुर, डॉएनके यादव, सदस्य, विधान परिषद, डॉ. संजीव कुमार सिंह, सदस्य, विधान परिषद, विजय कुमार सिंह, एमएलसी, स्थानीय प्राधिकार, भागलपुर/बांका, मिथुन यादव अध्यक्ष, जिला परिषद भागलपुर, डॉ नवल किशोर चौधरी (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी भागलपुर, लोकेश कुमार (भाप्रसे) सचिव पर्यटन विभाग, बिहार सरकार।

बॉक्स : 03

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण


दिनांक : 20-12-2024 (शुक्रवार)


3:00 बजे अपराह्न
विशिष्ट अतिथियों का आगमन एवं स्वागत
3:10 बजे अपराह्न
स्वागत गान
3:15 बजे अपराह्न
दीप प्रज्ज्वलन एवं उद्घाटन
3:20 बजे अपराह्न
डॉ नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी, भागलपुर के द्वारा स्वागत संबोधन
3:25 बजे अपराह्न
विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधन
4:30 बजे अपराह्न
विक्रमशिला पर आधारित कार्यक्रम
4:35 बजे अपराह्न
स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
6:00 बजे अपराह्न
शवाब साबरी, पार्श्व गायक, बॉलीवुड, मुम्बई।

दिनांक :- 21-12-2024 (शनिवार)


1:00 बजे अपराह्न
कलाकारों द्वारा एकल एवं सामुहिक नृत्य एवं गायन
4:45 बजे अपराह्न
स्वच्छता गीत
4:50 बजे अपराह्न
धार्मिक एकता गीत
5:05 बजे अपराह्न
पूजा चटर्जी, पार्श्व गायिका, बॉलीबुड, मुम्बई

दिनांक :- 22-12-2024 (रविवार)


1:00 बजे अपराह्न
विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर आधारित सेमिनार
3:00 बजे अपराह्न
एकल / समूह नृत्य एवं गायन
4:37 बजे अपराह्न
सिरसा रक्षित इंडियन आइडल फेम सिंगर, मुम्बई

बॉक्स : 04
चयनित क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकारों के नाम :

IOCG GROUP, अनवी सिंह, किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर, रंजीत कुमार, नालंदा, सुनील कुमार, मिष्टी रानी उर्फ माहिका कुमारी, सुफियाना बैंड भागलपुर,एडीजी ग्रुप, पकडतल्ला, कहलगांव, मौसम कुमार, सन्नी कुमार, डीडीएस ग्रुम, बासुकी प्रसाद यादव, रुपेश कुमार,आद्या राजहंस, अर्पिता चौधरी, भूषण कुमार पाडेय, अमन कुनार मिश्रा दी टाईगर गैंग, शिवान्या, प्रशांत कुमार,रीमा भाटिया एबी डांस कम्पनी, यसी सिन्हा, मोहित तेजस्वी गोस्वामी, पीहू सिन्हा,ब्युटी कुमारी एण्ड ग्रुप, सुमित कुमार,गणपत सिंह उच्च विद्यालय,भुमि कुमार ग्रुप, सौरभ कुमार पाण्डेय, रौशन कुमार, विनोद कुमार चौबे, निशाद सिंगर, गोपालगंज, आरडीग्रुप, इंटरस्तरीय शारदा पाठशाला,जितेन्द्र यादव,छोटी कुमारी और कुसुम कुमारी, जयचन्द्र सिह,रविकांत बक्सर, सुनील कुमार मिश्रा भागलपुर, मुग्धा झा, शिवम कुमार मिश्रा,कमल कुमार राज,स्मिता कुमारी एण्ड कम्पनी, दिलजीत कुमार भागलपुर,नेहा चंचल भागलपुर,नीतू नवगीत पटना, मोनी झा दिल्ली, सूरज कुमार झा,पलक प्रिया ग्रुप,आदित्य राज कमल,शिव कुमार,मोहित कुमार, संध्या कुमारी एण्ड ग्रुप। करीब छः दर्जन क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के पश्चात हर दिन के आखिरी पल राष्ट्रीय प्ले बैक सिंगर तथा दो इंडियन आयडल फेम सिंगर की प्रस्तुति होगी।

बॉक्स 05

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाए – विकेवि निर्माण समिति
विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण समिति कहलगांव के सदस्यों की आज अंतीचक में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में शामिल सदस्यों ने विक्रमशिला महोत्सव के आयोजन पर खुशी जाहिर की तथा यह मांग की कि प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या बौद्ध गुरू दलाई लामा के कर कमल द्वारा इसका शिलान्यास कराया जाए।
इस संदर्भ में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना जाकर मिलेगा तथा उनसे अनुरोध करेगा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में समुचित पहल किया जाए। वहीं सदस्यों ने यह भी मांग की कि प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भाग्नावशेष के रख रखाव और इसके विकास के कार्य में भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग द्वारा गति लाने का प्रयास किया जाए ताकि पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा खुदाई स्थल के सामने अधिग्रहित की गई करीब 11 एकड़ जमीन की घेराबंदी कर इसमें विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जाए।
बैठक में कहलगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष संजीव कुमार, डाॅ प्रवीण कुमार राणा, अंतीचक पंचायत की मुखिया ललिता देवी, पवन कुमार भारती, पवन कुमार चौधरी, गौतम कुमार चौधरी, जयप्रकाश तृषित, चीकू सिंह रघुवंशी, अभिषेक सहित कई लोग उपस्थित थे।

बॉक्स 06
गंगा टेंट हाउस, पटना द्वारा निर्मित स्टेज सह हैंगर पंडाल के विषय में अभिषेक शर्मा ने बताया कि स्टेज 48/32 फीट, पंडाल 100/200 फीट, कुर्सी 1800, सोफा 40, स्टॉल 20 रहेंगे। मंच व पंडाल की चौड़ाई इस बार बड़ी कर दी गई है। जिस कारण इसकी भव्यता संग खूबसूरती बढ़ गई है। बताया गया कि चौड़ाई बड़ी होने से भगदड़ की स्थिति नहीं बनेगी।


बॉक्स : 07

सम्मान नहीं मिलने के कारण स्थानीय

जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों में आक्रोश

महोत्सव स्थल अंतीचक पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण इस बात को लेकर आक्रोशित व दुखी हैं कि स्थानीय प्रशासन व तैयारी समिति पंचायत वासियों को सम्मान नहीं दे रहे हैं और न ही पूछ रहे हैं। इस बाबत अंतीचक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की एक बैठक आज आयोजन स्थल पर हुई। स्थानीय प्रशासन के इस कार्य शैली पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर किया। बैठक में उपस्थित अंतीचक ग्राम पंचायत की मुखिया ललिता देवी, उप मुखिया संगीत कुमार, अखिलेश कुमार, नित्यानंद ने बताया कि महोत्सव का हमलोग विरोध नहीं करते हैं। हमारी धरती पर महोत्सव हो और हमें सम्मान नहीं मिले, हमारी पूछ नहीं हो तो ऐसे में दुखी सभी होंगे ही। पूर्व में इस तरह हमारे पंचायत के गणमान्य को स्थानीय प्रशासन द्वारा दरकिनार नहीं किया गया। हम ग्रामवासी ऐसे आयोजन में एक सहयोगी की भूमिका पूर्व से निभाते आए हैं।

बॉक्स खबर :

जिलास्तरीय कार्यक्रम बनकर रह गया विक्रमशिला

महोत्सव, कार्ड से उदघाटन कर्ता का नाम गायब

@ सरकार के एक भी मंत्री नहीं आ रहे विक्रमशिला महोत्सव के उदघाटन सत्र में।
भागलपुर। विक्रमशिला महोत्सव अब केवल जिलास्तरीय कार्यकम बन कर रह गया है। इस बात की पुष्टी इस बात से होती है की जिला प्रशासन द्वारा जारी आमंत्रण कार्ड में किसी उदघाटन कर्ता का नाम अंकित नहीं है। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद भागलपूर अजय कुमार मंडल का नाम दर्ज है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है। इस संर्दभ में कोई भी अघिकारी कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: