


नवगछिया। 19 अप्रैल 2024 को वादी रँगरा थाना क्षेत्र के कौशकीपुर निवासी विनोद हरिजन पिता स्व प्रसादी हरिजन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि मौजा गोविन्दपुर कोशली स्थित खेत में तैयार गेहूँ की फसल काटकर जमाकर रखे हुए थे तभी हरवे हथियार से लैस होकर कुछ अपराधकर्मी आये तथा जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर गेहूँ का फसल में आग लगाकर जला दिये। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 19/24 एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी मनीष यादव पिता नगीना यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वही अन्य अभियुक्तों की छापामारी की जा रही है।

