


नवगछिया के रंगरा थाना मदरौनी रेलवे ढाला के पास ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक रंगरा थाना सहोड़ा का उमा सिंह (60) है. उमा सिंह रेल गुमटी से दो सौ मीटर पश्चिम रेल पटरी पार कर रहा था. उनको कम सुनाई देता है. परिजनों ने रंगरा थाना की पुलिस को सूचना दी. रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

