प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)।
सन्हौला | जिले के कहलगांव अनुमंडल स्थित सन्हौला प्रखंड के एक सरकारी स्कूल से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्हौला स्थित प्राथमिक विद्यालय काझा के शिक्षक मदारगंज निवासी मनोहर हरिजन बुधवार को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। इसके बाद कुछ देर के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमडंडा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक मनोहर हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर जेब से एक लीटर देसी शराब भी मिली। पुलिस आरोपी शिक्षक को थाने ले गई।
अमडंडा थानाध्यक्ष रवि कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नशे में धुत एक लीटर शराब के साथ शिक्षक मनोहर हरिजन को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजयेश्वर पांडेय ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे थानाध्यक्ष के माध्यम से मिली है। कानून अपना काम कर रहा है। वहीं ग्रामीणों ने उक्त नशेडी शिक्षक पर तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में तो उक्त शिक्षक क्लास में अपने बच्चों को ‘ए’ फॉर ऐपल, ‘बी’ फॉर ब्याज की जगह ए फॉर ‘अमिताभ’, बी फॉर ‘बच्चन’ पढ़ाया करता होगा। इधर ग्रामीण सूत्रों ने ही बताया कि यह इलाका झारखंड से सटे होने के कारण हरेक ग्रामीण पियक्कड़ को आसानी से देसी व अंग्रेजी शराब धंधेबाज से मिल जाया करता है। ये ग्रामीण धंधेबाज बॉर्डर की चौकसी से दूर पगडंडी के रास्ते अपने – अपने गांव पहुंचते हैं। बताया तो यह भी जाता है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हर दिन शराब की खेप झारखंड से सटे सन्हौला के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचती है और मजे से गांव के पियक्कड़ इसका सेवन करते हैं।