5
(1)

@ गुरूवार को साढ़े तीन घंटे लगा रहा एकचारी रोड पर भीषण जाम।
कहलगांव (भागलपुर)।
एनटीपीसी कहलगांव के ऐश लोड वाहनों के काफिला से उत्पन्न जाम से एकचारी रूट के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एकचारी से महगामा की ओर जाने वाले दर्जनों ग्रामीण इस जाम के झाम में फंसकर राहगीर अपने अपने घर देर रात पहुंचते हैं। सफर में साथ चल रहे छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलबिला उठते हैं। इस जाम को लेकर रसलपुर थाने की पुलिस टीम कार्रवाई करने से गुरेज करती है।
मालूम हो कि ऐश लोड ट्रक, हाइवा के इस मनमाने संचालन को लेकर एकचारी त्रिमुहान सडक पर प्रतिदिन जाम लग रहा है। जिसको देखने वाला कोई नही है।

जाम के कारण स्थानीय लोगो एवं स्कूल,कॉलेज, कोचिंग आने-जाने वाले छात्रों तथा ट्रेन पकडने वाले लोगों को भारी भी हर दिन परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गुरूवार को भी ट्रक, हाइवा चालकों की लापरवाही के कारण अहले सुबह से ही एकचारी रेलवे स्टेशन सहीत त्रिमुहान चौक व आमापुर तक सडक के दोनों ओर भारी वाहनो का काफिला लगा हुआ था। जिसको लेकर लगभग दो दर्जन से ज्यादा अंग्रेजी स्कूल के छात्रो का स्कूल छुट गया।
सुवह चार बजे से 8 बजे तक तीन घंटे सडक के दोनों ओर ट्रक के खडे रहने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी खासी परेशानी हो रही थी। झारखंड का सबसे निकटवर्ती रेलवे स्टेशन होने के कारण एकचारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ता झारखंड के यात्री ट्रेन पकडने निजी व प्राइवेट वाहनों से स्टेशन पहुंचते हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: