नवगछिया (बिहार): नवगछिया अनुमंडल के डाक बंगला के पास अतिक्रमण तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद उनके परिवार में गहरा शोक है। मृतक विभूति झा (65 वर्ष), जिनका हार्ट अटैक से निधन हुआ, का परिवार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया से गहरे सदमे में था।
दरअसल, नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल रोड पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। प्रशासन ने इस संबंध में अतिक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित किया और 20 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद, तोड़फोड़ की प्रक्रिया जारी थी।
विभूति झा का परिवार पांच साल पहले ही इस स्थान पर अपना नया घर कड़ी मेहनत के बाद बनाया था । उनका घर पुराने तरीके से बना हुआ था, जो अतिक्रमण की चपेट में आ गया था। विभूति झा के पुत्र गुड्डू कुमार (नंदकिशोर झा) ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से इस रोड पर रह रहा था, और उनका घर भी बहुत पुराना था। पांच साल पहले घर को क्रेन के जरिए ऊपर उठाकर दो मंजिला बनवाया गया था, जिसमें दो कमरे, एक हॉल, किचन, बाथरूम और दो दुकानें थीं।
जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू की, तो विभूति झा इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और गहरे मानसिक सदमे में आ गए। घटना के दिन भी तोड़फोड़ की प्रक्रिया चल रही थी, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत तनाव हुआ। बीती रात उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
गुड्डू कुमार ने बताया कि उनके पिताजी ने जीवन भर मेहनत करके घर बनाया था और घर के टूटने के दृश्य ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया। परिवार के लोग इस दुखद घटना से टूट चुके हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
विभूति झा के निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।