कक्षा में बैंच पर कई शिक्षक ले रहे खर्राटे, छात्राओं से कराया काम
नवगछिया। यह दृश्य किसी अस्पताल, होटल कमरे या घर का नहीं है, बल्कि नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक स्थित एक विद्यालय का है, जहां का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं स्कूल में सफाई का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कक्षा में गुरुजी आराम फरमाते और गहरी नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वायरल फोटो और वीडियो की जीएस न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। तस्वीरों में स्थानीय शिक्षकों को देखकर यह मामला मध्य विद्यालय हरनाथचक का है। ज्ञात हो कि गुरुवार को इसी विद्यालय के आशिक मिजाजी शिक्षक निरंजन पासवान पर विद्यालय के दर्जनों छात्राओं के द्वारा बेहद ही गंभीर व शर्मनाक आरोप लगाया है। उस मामले की आंच अभी ठंडा भी नही हुई की शुक्रवार को उस विद्यालय के अन्य शिक्षकों की अशिष्टता व विद्यालय की बड़ी अनियमितता का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में विद्यालय कक्षा में छात्राएं झाड़ू, डंडा, कपड़ा लेकर काम करती नजर आ रही है। एक तरफ विद्यालय के दर्जनों छात्राएं विद्यालय के कमरे की सफाई कर रही है तो दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक बैंच पर लेटकर खर्राटे लेते नजर आ रहे हैं। जिसका स्थानीय युवकों ने फ़ोटो वीडियो वायरल कर दिया हैं । वीडियो स्पष्ट है, जिसमें तीन दो शिक्षक बेंच पर गहरी नींद ले रहे हैं। एक शिक्षक कुर्सी पर बैठे बैठे खर्राटे लेते नजर आते हैं। कुछ शिक्षक कक्षा संचालन के वक्त मोबाइल पर व्यस्त हैं। अन्य शिक्षक अमर्यादित ढंग से कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं।
कार्यवाई नही होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी
मध्य विद्यालय हरनाथचक के लचर व्यवस्था को सुधारने व प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कार्यवाई के लिए जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है। ग्रामीणों ने कहा, यह विद्यालय विद्या की पाठशाला नही बल्कि शिक्षकों का मनोरंजन स्थल है। शुरू से ही विद्यालय के व्यवस्था का खस्ता हाल रहा है। कई बार सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी को सूचना दिया गया लेकिन कार्यवाई नही हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील वर्ताव करतें है। विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों के अशिष्टता के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। ज्ञात हो कि विद्यालय के शिक्षक निरंजन पासवान के द्वारा छात्राओं से अश्लील कमेंट करने एवं अमर्यादित अन्य बातों की जानकारी गांव में फैलते ही गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण अविभावकों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया था। जहां वार्ड पार्षद स्वाति प्रिया के द्वारा मामले की जांच की गई दर्जनों छात्राओं ने कैमरे के सामने बेझिझक निरंजन पासवान पर शर्मनाक आरोप लगाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी इस मामले की जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर कार्यवाई की बात कहे हैं। वहीं वायरल वीडियो फ़ोटो के मामले को लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।