नवगछिया स्थित पार्टी कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा के सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया।
बैठक की शुरुआत में सभी मंडल अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, महामंत्री मुकेश राणा ने मंडल अध्यक्षों को डायरी और कलम भेंट की। इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने और बचे हुए बूथ समितियों के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की योजना बनाई गई। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई। सभी मंडलों में 23 दिसंबर तक मंडल बैठक आयोजित करने और वीर बालक दिवस मनाने की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, दीपक भगत, रंजीत झा, मुकेश मंडल, गौरव सिंह, सुबोध कुशवाहा, विक्रम सिंह, मनोज मंडल, और मनोज पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती के साथ आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाना था। यह बैठक नवगछिया क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता को और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।